Cg Breaking | गौरव मेहता के ठिकानों पर ED रेड, बिटकॉइन घोटाले से जुड़ा मामला

CG Breaking | ED raid on Gaurav Mehta’s premises, case related to Bitcoin scam
रायपुर। महाराष्ट्र के 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन घोटाले मामले में ईडी ने रायपुर के आम्रपाली सोसाइटी स्थित गौरव मेहता के मकान पर दबिश दी है। ईडी के 8 से 10 अधिकारी जांच में जुटे हैं, और सर्च ऑपरेशन में गौरव मेहता का एक लैपटॉप और कई हार्डडिस्क जब्त किए गए हैं। ईडी लैपटॉप और हार्डडिस्क को जांच रही है।
गौरव मेहता के घर के बाहर सीबीआई की टीम पहुंची है, जबकि ईडी की टीम घर के अंदर मौजूद है। बिटकॉइन मामले पर ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी है, और 6600 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच की जा रही है। घर में गौरव मेहता और परिजनों से पूछताछ जारी है।
ईडी की कार्यवाही खत्म होने के बाद गौरव मेहता के घर पर सीबीआई की टीम दबिश दे सकती है, और घर के बाहर सीबीआई के 3 से 4 अधिकारी मौजूद हैं। यह मामला महाराष्ट्र के बड़े बिटकॉइन घोटाले से जुड़ा हुआ है, और ईडी इसकी गहराई से जांच कर रही है।