Cg Breaking | ED has arrived, former CM Bhupesh Baghel’s ‘X’ post …
भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर बड़ी कार्रवाई की। टीम तीन गाड़ियों में मौके पर पहुंची और CRPF जवानों की सुरक्षा के बीच घर के अंदर तलाशी शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, ED की यह कार्रवाई शराब घोटाला और कथित आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों ने किसी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है। बड़ी संख्या में समर्थक भिलाई और रायपुर में एकत्र होने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।