January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | ED को छापे के दौरान सीईओ के ठिकानों पर मिली करोड़ों की संपत्ति

1 min read
Spread the love

CG Breaking | ED found property worth crores at CEO’s residence during raid

बिलासपुर। प्रतापपुर जनपद पंचायत के सीईओ राधेश्याम मिर्झा के बिलासपुर और अकलतरा निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। जांच टीम ने बिलासपुर के उसलापुर में स्थित उनके तीन मंजिला मकान में छापा मारा।

यह तीन मंजिला मकान 5.44 डिसमिल जमीन पर बना है। कुछ हिस्सा निर्माणाधीन है। अकलतरा के समीप खिसोरा में उनका 9577 वर्ग फीट भूमि पर मकान व बाड़ी है। यहीं 2.57 एकड़ कृषि भूमि है। अकलतरा में 1722 वर्ग फीट भूमि पर पक्का मकान, परिवार के सदस्यों के नाम पर अकलतरा में 6966 वर्ग फीट तथा बलौदा में बेटे के नाम पर 645.83 वर्ग फीट जमीन है।

परिवार के सदस्यों के नाम पर दो पहिया, चार पहिया गाड़ियां भी हैं। मिर्झा का मूल पद आदिम जाति विकास विभाग का मंडल संयोजक है। कोरिया जिले के सोनहत व कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा में लंबे समय तक उनकी पदस्थापना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *