Cg Breaking | भौमिकी तथा खनिकर्म संचालनालय द्वारा मानचित्रकार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति तथा पदस्थापना आदेश जारी

CG Breaking | Directorate of Geology and Mining issued orders for appointment and posting of selected candidates to the post of cartographer.
रायपुर। संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म छत्तीसगढ़ द्वारा संचालनालय के अधीन मानचित्रकार (जिला कार्यालय) (तृतीय श्रेणी अलिपिक वर्गीय सेवा) के पद पर चयनित 22 अभ्यर्थियों के नियुक्ति तथा पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं।
चयनित अभ्यर्थी के नियुक्ति तथा पदस्थापना आदेश इस प्रकार है –