January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | क्या बेरोजगारी से परेशान होकर राजू और सूरज ने की आत्महत्या ?, शव देख उठा सवाल, 2 युवाओं की मौत से सनसनी

1 min read
Spread the love

Did Raju and Suraj commit suicide due to unemployment?, the question arose after seeing the dead body, sensation due to the death of 2 youths

जांजगीर। जिले से एक बड़ी खबर मिली है, जहां 2 युवकों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। दोनों युवक के शव फंदे पर लटके मिले हैं। मामला जांजगीर के नावागढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव का है। एक युवक का नाम राजू कशयप है, जबकि दूसरे का नाम सूरज यादव है। परिवार के लोगों ने दावा किया है कि दोनों बेरोजगारी से परेशान थे और मानसिक रूप से काफी तनाव में रह रहे थे।

इधर पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। जिस हाल में लाश मिली है, उसने कई तरह की शंकाओं का भी जन्म दिया है। सूरज का शव बिस्तर पर बैठे हालत में पड़ा था, जबकि फंदा छत से लटका हुआ था, ऐसे में मौत पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं राजू का शव पंखे के सहारे लटका हुआ मिला है।

परिजनों का कहना है कि दोनों मजदूरी करते थे, लेकिन कोरोना की वजह से काम नहीं मिल पा रहा था। पैसे की तंगी की वजह से दोनों काफी परेशान रहते थे। हालांकि पुलिस जांच के बात ही कुछ कह पाने की बात कह रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *