January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | भाजपा वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय के पिता का स्वर्गवास

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Death of father of senior BJP leader Saroj Pandey

रायपुर। पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय के पिता श्यामजी पांडेय का आज सुबह भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 चिकित्सालय में निधन हो गया. उन्होंने 92 वर्ष के उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन की सूचना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है.

आज सोमवार को दोपहर 2:00 बजे उनके निवास स्थान मैत्री नगर से अंतिम यात्रा शुरू होगी और शिवनाथ नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सरोज पांडेय के पिता का पूरा नाम श्‍यामजी पांडेय था. मूलत: उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले श्‍यामजी पांडेय शिक्षक थे. वे यहां भिलाई स्‍टील प्‍लांट (बीएसपी) के स्‍कूल में प्रिंसिपल थे. सरोज पांडेय का पूरा परिवार पहले बीएसपी के ही क्‍वाटर में रहता था.

सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, और उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *