January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | रुद्री बैराज में तैरती मिली पोस्ट ऑफिस एजेंट की लाश, मचा हड़कंप

1 min read
Spread the love

Cg Breaking | Dead body of post office agent found floating in Rudri barrage

धमतरी। धमतरी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां पर रुद्री बैराज के पानी में शहर के संभ्रांत परिवार के युवक की लाश तैरती मिली।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक सोमवार सुबह से गायब हुआ था। वही, पोस्ट ऑफिस में बड़े एजेंट के रूप में कार्य करता था। बीती रात कुछ लोगों ने रुद्री बैराज के गेट नंबर 09 पर युवक की जूपिटर देख उसके बाद पानी में तैरती हुई चप्पल भी दिखी।

खबर है कि शहर के युवक ने बीते शाम ही रुद्री बैराज में छलांग लगाया था, जिसका शव आज सुबह बैराज में तैरते देखा। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बैराज से बाहर निकाल लिया है। प्रथम दृष्टि में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।

बैराज में पुल के ऊपर उसकी स्कूटी जुपिटर भी खड़ी मिली है। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अपनी स्कूटी जुपिटर से गया और वहां पर छलांग लगा दी। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस विवेचना कर रही है।

वास्तविकता का खुलासा पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो पाएगा। मृतक की पहचान उसके परिजनों ने उत्सव तन्ना उम्र 37 वर्ष शहर के गुजराती कॉलोनी के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *