January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | CRPF जवान ने की आत्महत्या की कोशिश, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

1 min read
Spread the love

CG Breaking | CRPF jawan attempted suicide, shot himself with service rifle

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खबरों के अनुसार सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या की कोशिश की। इस घटना में जवान घायल हो गया, जिसे जगदलपुर के अस्‍पताल में रेफर किया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

दरअसल, घटना सुकमा के तोंगपाल के लेदा स्थित सीआरपीएफ हेडक्वार्टर की है। जानकारी के अनुसार में सीआरपीएफ के एक जवान ने शनिवार सुबह खुद को गोली मार ली। जवान का नाम गोकरन बताया जा रहा है और वो सीआरपीएफ के 227 बटालियन में पदस्‍थ था।

मतदान से पहले जवान ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि जवान ने खुद को गोली क्‍यों मारी इस बात का पता नहीं चल पाया है। घटना स्‍थल पर पहुंची पुलिस ने गार्ड रूम को सील कर दिया है और इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *