CG BREAKING | छत्तीसगढ़ के दो मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव, एक बार फिर प्रदेश में खतरा बढ़ा, मंत्रिमंडल में हड़कंप
1 min read
रायपुर । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। रिकवरी रेट भले ही अच्छी हो लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है।
बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कल अंबिकापुर से देर रात रायपुर लौटे है। उन्हें खांसी और हरारत की शिकायत थी, तो उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मंत्री जय सिंह अग्रवाल को कोरोना के बेहद कम प्रतिशत संक्रमण हैं। घर पर ही उनका उपचार किया जा रहा है।
मेरे कोरोना रैपिड टेस्ट का परिणाम पॉज़िटिव आया है। आपसे निवेदन है कि अगर पिछले 14 दिनों के दरमियान आप मेरे संपर्क में आए हों तो टेस्ट करवा लें, उससे पहले तुरंत क्वारंटाइन हो जाएँ। साथ आपसे अपील है कि अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क लगाएँ और हाथ धोते रहें।
— Jaisingh Agrawal (@JaiSinghMLA) March 7, 2021
सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद को घर पर क्वॉरेंटाइन कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्री की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।