CG BREAKING : 361 नए चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर में साझा की जानकारी
1 min read
रायपुर । राज्य सरकार ने 361 नए चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति का आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी स्वाथ्य मंत्री ने ट्वीटर में साझा की है। बता दे कि डॉक्टर्स 2020 में MBBS की परीक्षा में चुने गए हैं। उन्हें 2 वर्ष की संविदा सेवा का अवसर प्रदान किया गया है।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा है कि “राज्य सरकार द्वारा 361 नए चिकित्सकों को दो वर्ष की संविदा सेवा का अवसर प्रदान किया गया है। हम उनका स्वागत करते हैं। ये छात्र चिकित्सक वर्ष 2020 में एमबीबीएस की परीक्षा में चुने गए हैं। कोरोना के विरुद्ध हमारे युद्ध में ये योद्धा अपना कौशल प्रदान करेंगे।”
राज्य सरकार द्वारा 361 नए चिकित्सकों को दो वर्ष की संविदा सेवा का अवसर प्रदान किया गया है। हम उनका स्वागत करते हैं। ये छात्र चिकित्सक वर्ष 2020 में एम बी बी एस की परीक्षा में चुने गए हैं। कोरोना के विरुद्ध हमारे युद्ध में ये योद्धा अपना कौशल प्रदान करेंगे।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) May 29, 2020