July 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, हाईवे जाम

Spread the love

Cg Breaking | Congress staged a state-wide protest against the arrest of Bhupesh Baghel’s son, highway blocked

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ED द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने 22 जुलाई को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम का ऐलान किया। मंगलवार दोपहर 12 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य के विभिन्न जिलों में चौक-चौराहों और हाईवे पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

रायपुर में VIP रोड जाम

राजधानी रायपुर में कांग्रेसियों ने VIP रोड पर ट्रैक्टर खड़ा कर रिंग रोड को जाम कर दिया, जिससे लंबा जाम लग गया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

बेमेतरा: रायपुर-जबलपुर NH पर रोक

बेमेतरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “ED भाजपा की एजेंट की तरह काम कर रही है।”

महासमुंद: चार स्थानों पर प्रदर्शन

महासमुंद जिले में कांग्रेस कमेटी ने घोड़ारी, तुमगांव, सरायपाली और टेमरी में हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया।

घोड़ारी: पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर के नेतृत्व में

तुमगांव: जिला अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर के नेतृत्व में

सरायपाली: विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में

टेमरी: विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में

यहां प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका।

जगदलपुर: एनएच-30 बंद

बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में एनएच-30 को रोककर कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। विधायक लखेस्वर बघेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ED की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

धमतरी: रायपुर-जगदलपुर मार्ग अवरुद्ध

धमतरी में NH-30 पर सेहराडबरी सिग्नल के पास कांग्रेसियों ने सड़क जाम कर दी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता “ईडी-सीबीआई भगाओ, राज्य बचाओ” के नारे लगा रहे हैं।

प्रदर्शन के चलते कई हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *