Cg Breaking | कांग्रेस नेता के बेटे ने की आत्महत्या

Spread the love

Cg Breaking | Congress leader’s son commits suicide

बिलासपुर, 29 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे की आत्महत्या ने इलाके में सनसनी मचा दी है। घटना राजकिशोर नगर के सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई। मृतक संस्कार सिंह, जो भोपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, नवरात्र और दशहरा के मौके पर घर आया हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, सुबह घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल से उसने खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार और पड़ोसियों में शोक और सदमे की स्थिति है।

स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और रिपोर्ट तैयार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *