January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING | कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का इस तारीख को छत्तीसगढ़ दौरा, अधिकारियों को मिले तैयारियों के निर्देश

1 min read
Spread the love

Congress leader Rahul Gandhi’s visit to Chhattisgarh on this date, officials got instructions for preparations

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का छत्तीसगढ़ दौरा लगभग फाइनल हो गया है। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है मगर अफसरों को तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं। वही, तैयारियों को देखते हुए उनका आना तय ही हैं।

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी 3 फरवरी को रायपुर आएंगे। वही, जानकारी यह भी मिल रही है कि कल तक उनके कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि कर दी जायेगी और डिटेल सामने आ जाएगी।

वही, राहुल गाँधी का साइंस कॉलेज मैदान पर कार्यक्रम होगा। वे राजीव गाँधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का उद्घाटन करने के साथ ही इस योजना की पहली किश्त हितग्राहियो के खाते में ट्रांसफर करने वाले हैं।

विदित हो कि साइंस कॉलेज मैदान में विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वही, ऊपर से निर्देश मिलने के बाद सीआईडीसी के अधिकारी राहुल गाँधी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दिए हैं।

आपको बता दे कि सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शादी हो रही है। राहुल गाँधी वर-वधु को आशीर्वाद देने जाएंगे। अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी सीएम के बेटे की शादी अटेंडेंट करने के बाद लौट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *