Cg Breaking | कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की

Cg Breaking | Congress appointed new district presidents in 11 districts of Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश के 11 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, बालोद जिले में चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) में राकेश ठाकुर, नारायणपुर में बिसेल नाग, कोंडागांव में बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) में नाथूलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) में मनोज चौहान, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे, सारंगढ़-बिलागढ़ में ताराचंद देवांगन, सरगुजा में बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर में कृष्ण प्रताप सिंह और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
यह कदम कांग्रेस पार्टी के संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएं और आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करें।