Cg Breaking | ED पर सीएम का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ की गलियों में कुत्तों से ज्यादा ..
1 min readCg Breaking | CM’s big statement on ED, more than dogs in the streets of Chhattisgarh ..
बिलासपुर। बिल्हा विधानसभा के संकल्प शिविर में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. कोयला घोटाले पर ईडी की जांच पर सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है. सीएम भूपेश बघेल ने मंच से बीजेपी और ईडी पर निशाना साधा. अगर बीजेपी को एक भी वोट दिए तो छत्तीसगढ़ में एक भी खदान नहीं बचेगा. छत्तीसगढ़ के गली के कुत्तों से ज्यादा गलियों में ईडी घूम रही है. अगर पीएम की इच्छा है तो मुझे जेल भेज के देख लें, भूपेश बघेल डरने वाला नहीं है.
सीएम बघेल ने कहा, केंद्र सरकार की एनएचएफएस की रिपोर्ट है कि 19 लाख शौचालय नहीं बने. छत्तीसगढ़ में शौचालय में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. सीएम ने कहा, कोयला खदान एसईसीएल संचालित करती है. कोयला घोटाला में एक भी केंद्रीय कर्मचारियों से पूछताछ नहीं हुई, ये कैसी जांच है. छत्तीसगढ़ के कोयला खदानों को पीएम अपने मित्र अडानी को देने वाले हैं. पीएम ने कुछ दिन पहले रेलवे का उद्घाटन किया. पीएम ने देश के एयरपोर्ट बेच दिए, अब रेलवे स्टेशन की बारी है.
ईडी, आईटी के छापे पर सीएम बघेल ने कहा, महादेव ऐप के नाम पर मेरे सलाहकार से पूछताछ कर रही है. हमने लगातार महादेव एप पर कार्यवाही की. हमारे से ये ऐप संचालित नहीं होता, लेकिन ये कार्यवाही छत्तीसगढ़ में करने आए हैं, इनका मकसद सिर्फ राजनीति करना है. सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा, रमन सिंह ने 36 हजार करोड़ का नान घोटाला किया पर उसमें ईडी जांच नहीं कर रही है. छत्तीसगढ़ मे बीजेपी ने रतनजोत घोटाला किया उसकी जांच नहीं कर रहे.