CG BREAKING | सीएम ने माँ कौशल्या मंदिर में सुविधाएं बढ़ाने मुख्य सचिव को दिए निर्देश
1 min readCG BREAKING | CM instructed the Chief Secretary to increase facilities in Maa Kaushalya Temple
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माँ कौशल्या मंदिर में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यहाँ चंदखुरी में भक्तों की सुविधाएं और सौंदर्यीकरण का विस्तार किया जाएगा।
वही, सड़क चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाईट, वाहन पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। पेयजल के लिए मंदिर के बाहर और अंदर वाटर फिल्टर लगेंगे। मंदिर की बाउंड्रीवाल को आकर्षक बनाया जाएगा। बाउंड्रीवाल में रामकथा को आकर्षक तरीके से उकेरा जायेगा।
साथ ही तालाब में समुद्र मंथन और भगवान विष्णु की मूर्ति के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर भव्य उद्यान विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।