Cg Breaking | हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर सीएम भूपेश का पलटवार ..
1 min readCG Breaking | CM Bhupesh’s counterattack on Himanta Biswa Sarma’s statement..
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पत्रकारो से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा हिंदू हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिंदू हैं। हिंदू धर्म के आधार पर किसी के माता-पिता के निधन के बाद उसके पुत्र द्वारा बाल दान किया जाता है यानि मुंडन किया जाता है। प्रधानमंत्री ने तो अपनी माता के निधन के बाद अपना मुंडन नहीं करवाया इसलिए मैं हिमंत बिस्वा सरमा को कह रहा हूं कि वे प्रधानमंत्री को कहें कि वे मुंडन करा ले तभी मैं हिमंत बिस्वा सरमा को हिंदू मानूंगा।
https://x.com/AHindinews/status/1704419040666833293?s=20
बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद थे। मंगलवार को अपनी जनसभा के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा था। परिवर्तन यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे हिमंत बिस्वा सरमा ने भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम तथा कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को चैलेंज देते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कहते हैं कि वो वह भी हिंदू हैं। मैं उनको चैलेंज करता हूं कि अगर वो हिंदू हैं तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अयोध्या के रामलला मंदिर में ले जाएं।
हिमंत बिस्वा सरमा की इन्हीं बातों का अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा था कि उन्होंने जमीन बाबर को देकर रखा था। एक मोदी जी का इंतजार था। बाबर को हमने लात मारकर हटा दिया और रामंदिर बनाने का काम शुरू हुआ। वह जमीन राम की ही थी, कभी बाबर की नहीं थी।