September 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING | मुख्यमंत्री आईफोन से पेश करेंगे बजट,, 3 दिन का कार्यक्रम जारी

1 min read
Spread the love

CG BREAKING | Chief Minister will present the budget from iPhone, 3 days program continues

रायपुर। कांग्रेस की दूसरी सरकार का अंतिम बजट की तैयारी अब अंतिम चरण में है। वित्त सचिव डी अलरमेलमंगई ने सचिन स्तरीय चर्चा पूरी कर ली है। और अब सीएम और वित्त मंत्री भूपेश बघेल अंतिम प्रावधानों के लिए मंत्री स्तरीय बैठक तय कर दी गई हैं।

पहले दिन यानी 28 जनवरी को तीन मंत्रियों उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, 28 कवासी लखमा, अनिला भेंड़िया,रूद्र गुरु, शिव डहरिया और 29 को मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे,टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और बघेल अपने विभागों के लिए नवीन मद के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे। नवंबर -दिसबर में चुनावों को देखते हुए लोक लुभावन घोषणाएं शामिल की जा सकती है। इस बार विधानसभा में ई-बजट पेश किया जाएगा। यानी सीएम बघेल, पोडियम पर परंपरागत बजट बुक पढ़ने के बजाय लैपटॉप या आईफोन से बजट घोषणाएं करेंगे। इसके साथ ही बघेल एक रिकॉर्ड भी खड़े करेंगे। वे कांग्रेस के पहले सीएम होंगे जो लगातार पांचवा बजट पेश करेंगे। इसके लिए विधानसभा का बजट सत्र, होली के बाद मार्च के दूसरे सप्ताह में आहूत किया जा सकता है। सत्रावधि को लेकर सरकारी गलियारों में चर्चा है कि सत्र दो सप्ताह का बुलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *