Cg Breaking | अबूझमाड़ ऑपरेशन पर बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, “अब अपील की जरूरत नहीं, नक्सली सरेंडर करें या अंजाम भुगतें”

Cg Breaking | Chief Minister Vishnudev Sai spoke on Abujhmad operation, “Now there is no need for appeal, Naxalites should surrender or face the consequences”
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे अबूझमाड़ ऑपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “सरकार की ओर से नक्सलियों से सरेंडर की अपील बहुत पहले की जा चुकी है, अब इसमें और अपील की जरूरत नहीं है।” मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों के साहस और पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से चल रहे इस ऑपरेशन में जवानों ने असाधारण कार्य किया है।
नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर बड़ा एक्शन
अबूझमाड़ के नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 26 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि अब तक हो चुकी है। वहीं खबर है कि इस ऑपरेशन में रूपेश से भी बड़े नक्सली कमांडर घेरे में आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री का बयान:
“हम पहले ही सरेंडर की अपील कर चुके हैं। अब इस पर और कुछ कहने की जरूरत नहीं है। जो बचे हैं, वे सरेंडर करें या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।”
ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के बाद अबूझमाड़ में बड़ी सफलता
इससे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी को नक्सल मुक्त बनाने के लिए 21 अप्रैल से 11 मई तक ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ चलाया गया था। इसमें:
• 31 नक्सली मारे गए, जिनमें 16 महिलाएं शामिल थीं
• 214 माओवादी ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए
• 450 IED बरामद किए गए
• कोबरा और डीआरजी के 18 जवान घायल हुए थे
अब अबूझमाड़ ऑपरेशन को लेकर लगातार आ रहे इनपुट से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षा बलों ने नक्सल नेटवर्क पर निर्णायक हमला बोल दिया है।