Cg Breaking | Chhattisgarh government’s gift: 107 days of holiday in 2026!
रायपुर। नए साल 2026 में छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने आगामी वर्ष की सार्वजनिक, सामान्य और ऐच्छिक छुट्टियों की सूची राजपत्र में जारी कर दी है। इसमें कुल 107 अवकाश शामिल किए गए हैं।
वर्ष-2026-के-लिए-छत्तीसगढ़-शासन-द्वार.-ज.वजनिक-तथा-सामान्य-एवं-ऐच्छिक-अवकाशों-के-संबंध-में
जारी सूची के मुताबिक 18 सार्वजनिक अवकाश, 28 सामान्य अवकाश और 61 ऐच्छिक अवकाश रहेंगे। हालांकि इस बार दो प्रमुख त्योहार महाशिवरात्रि और दिवाली रविवार को पड़ रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को इन छुट्टियों का अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पाएगा।
सरकार की ओर से प्रकाशित यह सूची वर्ष 2026 में राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विभागों में अवकाश संचालन का आधार बनेगी।
