April 4, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | छत्तीसगढ़ सरकार ने किए बड़े प्रशासनिक फैसले, चार विकास बोर्डों के अध्यक्ष नियुक्त

Spread the love

Cg Breaking | Chhattisgarh government took major administrative decisions, appointed chairmen of four development boards

रायपुर, 4 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न विकास बोर्डों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों के तहत विभिन्न जिलों से चयनित व्यक्तियों को पदभार सौंपा गया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार –

जितेंद्र कुमार साहू (जिला-दुर्ग) को छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

ध्रुव कुमार मिर्धा (जिला-रायपुर) को छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रहलाद रजक (जिला-बेमेतरा) को छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रफुल्ल विश्वकर्मा (जिला-रायपुर) को छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

इन सभी नियुक्तियों की अवधि तीन वर्ष या राज्य सरकार के प्रसाद पर्यंत रहेगी।

यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है। आदेश पर प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *