Cg Breaking | छत्तीसगढ़ सरकार ने गाइडलाइन रेट सुधार पर दिया त्वरित आदेश

Spread the love

CG Breaking | Chhattisgarh government gave immediate order on guideline rate reform

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की नई गाइडलाइन रेट में हाल ही में की गई बढ़ोतरी के कई आदेश तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए हैं। नगर क्षेत्र में 1400 वर्ग मीटर के इंक्रीमेंटल आधार वाला आदेश, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के सामने और पीछे के रेट को समान करने वाला आदेश और बहु-मंजिला इमारत के सुपर बिल्ट-अप एरिया के आधार पर बाजार मूल्य तय करने वाला आदेश वापस लिए गए हैं।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि बाकी जगहों के लिए आम जनता से सुझाव और शिकायत आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक व्यक्ति 31 दिसंबर 2025 तक अपने सुझाव या शिकायत जमा कर सकते हैं। इस कदम से जमीन की कीमतों में अचानक बदलाव से जनता को होने वाली असुविधा को कम करने की कोशिश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *