Cg Breaking | छत्तीसगढ़ को मिले ताज़ा IAS चेहरे ..

Spread the love

Cg Breaking | Chhattisgarh gets fresh IAS faces..

रायपुर। UPSC-CSE 2024 के आधार पर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने IAS कैडर आवंटन जारी कर दिया है। इस बार छत्तीसगढ़ को 3 नए IAS अधिकारी मिले हैं। वहीं ऑल इंडिया टॉपर शक्ति दुबे को उनका होम स्टेट कैडर उत्तर प्रदेश मिला है। UPSC 2024 में 65वीं रैंक लाने वाली आईपीएस पूर्वा अग्रवाल को झारखंड कैडर मिला है।

छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS

जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ कैडर तीन उम्मीदवारों को मिला है –

DisplayPDF-8

गोकुल आर.के. (होम स्टेट : तमिलनाडु) – छत्तीसगढ़ कैडर

वाध्यता यशवनाथ (होम स्टेट : तेलंगाना) – छत्तीसगढ़ कैडर

इशांत जैसवाल (होम स्टेट : उत्तर प्रदेश) – छत्तीसगढ़ कैडर

कैडर आवंटन के साथ ही सफल अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। छत्तीसगढ़ में नए IAS अधिकारियों के आने से प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *