Cg Breaking | छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा …
1 min readCg Breaking | Chhattisgarh education minister resigns
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए है। इससे पहली कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा हैं। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमसाय टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया गया। जिसके बाद कल दीपक बैज को पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी दी गई। जिसके बाद अब पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वो कल 11.30 बजे पद और गोपनियता की शपथ लेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपनी पत्नी डॉ. रमा सिंह को ही अपना निजी विशेष सहायक बना दिया था. एक मंत्री द्वारा अपनी पत्नी को विशेष सहायक नियुक्त करने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, विवाद बढ़ता, इससे पहले ही देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तबादला आदेश निरस्त कर दिया था.