Cg Breaking | Chhattisgarh Congress releases list of 41 new district presidents
रायपुर, 28 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक मजबूती के तहत 41 जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, वहीं कुछ जिलों में पुराने नेताओं को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है। राजधानी से लेकर बस्तर तक संगठन में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
राजधानी रायपुर में नई कमान
जारी सूची के अनुसार रायपुर सिटी का जिलाध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन को बनाया गया है, जबकि रायपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी राजेंद्र पप्पू बंजारे को मिली है। बिलासपुर शहर में सिधांशु मिश्रा और बिलासपुर ग्रामीण में महेंद्र गंगोत्री को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
सुकमा में पूर्व मंत्री के बेटे को जिम्मेदारी
सुकमा जिले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को संगठन में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।
अन्य प्रमुख जिलों में हुए बदलाव
महासमुंद में द्वारिकादिश यादव, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में अशोक श्रीवास्तव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में सुरजीत सिंह ठाकुर को नई कमान दी गई है।
रायगढ़ शहर में शाखा यादव और रायगढ़ ग्रामीण में नागेंद्र नेगी को अध्यक्ष बनाया गया है।
सूरजपुर में शशि सिंह कोर्राम, बालोद में चंद्रेश कुमार हिरवानी, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे और बलरामपुर में हरिहर प्रसाद यादव को नई जिम्मेदारी मिली है।
बस्तर ग्रामीण के लिए प्रेम शंकर शुक्ला, दंतेवाड़ा में सलीम राजा उस्मान, धमतरी में तारिणी चंद्राकर, दुर्ग शहर में धीरज बाकलीवाल और कोंडागांव में रवि घोष को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कोरबा शहर में मुकेश कुमार राठौर और ग्रामीण क्षेत्र में मनोज चौहान को कमान सौंपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस संगठन का कहना है कि इन नियुक्तियों का उद्देश्य आगामी चुनावों के मद्देनज़र संगठन को और अधिक मजबूत तथा सक्रिय बनाना है।


