Cg Breaking | कलेक्टर परिसर में अफरा-तफरी, युवक ने लगाई खुद को आग

Spread the love

Cg Breaking | Chaos in the collector’s complex, a young man set himself on fire

धमतरी। कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान सोमवार को एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश कर दी, जिससे पूरे कलेक्टर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। युवक को तुरंत बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जांच में जुट गए हैं।

पीएम आवास के लिए कर रहा था चक्कर

मिली जानकारी के अनुसार युवक पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कलेक्टर ऑफिस के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। आज जब वह जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचा तो अपने साथ पेट्रोल लेकर आया। काम न होने से नाराज युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।

इलाज जारी, जांच शुरू

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने आग बुझाकर युवक को अस्पताल भेजा। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *