August 6, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | IFS अफसर अरुण प्रसाद पी का इस्तीफा केंद्र ने किया मंजूर

Spread the love

Cg Breaking | Centre accepts resignation of IFS officer Arun Prasad P

रायपुर। भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण प्रसाद पी का इस्तीफा केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में सदस्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। इस्तीफे की मंजूरी के बाद अब जल्द ही उनकी जगह नए अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

अरुण प्रसाद IFS के 2006 बैच के अधिकारी हैं और राज्य में सीएसआईडीसी (छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) एवं मंडी बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में एमडी पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वे CCF (मुख्य वन संरक्षक) स्तर के अधिकारी हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अरुण प्रसाद के किसी निजी कंपनी में शामिल होने की चर्चा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। गौरतलब है कि ‘छत्तीसगढ़’ समाचार पत्र ने सबसे पहले उनके इस्तीफे की खबर प्रकाशित की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *