Cg Breaking | नवा रायपुर, रायपुर, भिलाई और दुर्ग में CBI का छापा

Cg Breaking | CBI raids in Nava Raipur, Raipur, Bhilai and Durg
रायपुर, 25 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में CBI की टीम ने नवा रायपुर, रायपुर, भिलाई और दुर्ग में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है।
इन प्रमुख हस्तियों के घरों पर CBI की दबिश –
CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास और भिलाई स्थित निजी आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, पूर्व IPS आरिफ शेख और पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा के घरों पर भी जांच जारी है।
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में भी CBI सक्रिय –
CBI की टीम ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े मामलों में भी कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान IPS अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9, सड़क 17 स्थित आवास, नेहरू नगर में नकुल और सहदेव के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, IPS अभिषेक पल्लव, दीपांशु काबरा और अनवर ढेबर भी जांच के दायरे में हैं।
लगातार हो रही कार्रवाई से सियासी हलचल तेज –
CBI की रेड से पहले 10 मार्च को ED ने भी भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की थी। इस जांच में नकदी और सोने की जांच के लिए विशेष मशीनें मंगाई गई थीं।
CBI और ED की इन कार्रवाइयों ने छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासन में हलचल मचा दी है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।