February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | छत्तीसगढ़ में सीबीआई की जांच शुरू, श्रमिक नेता और व्यवसायी के ठिकानों पर छापे

Spread the love

CG Breaking | CBI investigation started in Chhattisgarh, raids on premises of labor leader and businessman

कोरबा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सीबीआई का छापा पड़ा है. CBI की टीम ने कोरबा जिले में श्रमिक नेता और व्यवसायी के घरऔर दफ्तर पर दबिश दी है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

सीबीआई की टीम ने हरदी बाजार निवासी श्यामू (खुशाल) जायसवाल, जो कि इंटक के जिलाध्यक्ष हैं, उनके घर पर छापा मारा. जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम दो वाहनों में उनके घर पहुंची. वहीं दीपका में व्यवसायी राजेश जायसवाल, जो कटघोरा रोडके निवासी हैं. उनके घर और दफ्तर पर भी सीबीआई ने छापा मारा.

दोनों स्थानों पर सीबीआई की जांच जारी है. वहीं दोनों के घरों और दफ्तरों के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. सीबीआई टीमदोनों के घरों और दफ्तरों की संपत्ति की जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *