Cg Breaking | सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग शुरू, कई बड़े फैसलों पर हो रही चर्चा
1 min readCg Breaking | Cabinet meeting started under the chairmanship of CM, discussion on many big decisions
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में केबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में विधानसभा सत्र 18 जूलाई से शुरू होने वाला है। विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक शुरू हो गई हैं, जिसमें विधानसभा मानसून सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले विधेयकों को इस बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा कर्मचारियों के आंदोलन पर भी चर्चा की जा सकती है।
बता दें कि, इसके पहले इसी महीने 6 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने काई बड़े फैसले लिए थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बैठक बुलाई। आज शाम साढ़े 6 बजे मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है। इसमें डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, भूपेश कैबिनेट की बैठक में हजारों की संख्या में नियमितिकरण की मांग कर रहे कर्मचारियों को लेकर फैसला लिया जा सकता है। इस दौरान 17 जुलाई मनाया जाने वाले पारंपरिक त्योहार हरेली को लेकर सरकार अपनी तैयारियों पर समीक्षा कर सकती है। वहीं, 18 जूलाई को होने वाले मानसून सत्र में शासकीय कामों के लिए कई प्रस्ताओं को लेकर फैसला किया जा सकता है। भारतीय स्टाम्प अधिनियम में राज्य के मुताबिक जरूरी संसोधन पर मुहर लग सकती है।