January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | नोटिस पर बोले बृहस्पत सिंह .. मेरे पास पुख्ता सबूत

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Brihaspat Singh said on the notice.. I have solid evidence

रायपुर। नोटिस मिलने के बाद बृहस्पत सिंह का बयान सामने आया है. बृहस्पत सिंह ने कहा, मैं दिल्ली जा रहा हूं, हाईकमान के पास. जो मैं बयान दिया हूं, उसका पुख़्ता सबूत है मेरे पास. एक-एक शब्द सही है.

आगे बृहस्पत सिंह ने कहा, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलूंगा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी जी से मिलकर सबूत उनके हाथ में सौंपूंगा. जिसने ग़लत किया उसको यह नोटिस दिए होते तो सरकार नहीं जाती. गलत को गलत कहने पर नोटिस दिया गया है. इस तरह के गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं हूं. पार्टी से बाहर निकालने की धमकी से नहीं डरूंगा, जो सच है वही कहूंगा. प्रदेश प्रभारी इसके लिए ज़िम्मेदार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *