January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, हिंदूवादी संगठनों ने किया लव जिहाद को लेकर हंगामा

1 min read
Spread the love

CG Breaking | Boy and girl found in objectionable condition, Hindu organizations create ruckus over love jihad

बिलासपुर। कमरे में युवती के साथ युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया है। इधर इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है। मामला बिलासपुर के विनोबा नगर का है, जहां में एक बार फिर लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक विनोबा नगर के सलूजा हॉस्टल में रहने वाला सोहेल खान अलग-अलग लड़कियों को अपने कमरे में लेकर आता था, जिसकी शिकायत कॉलोनी के लोगों ने हिंदू संगठन से की थी। जिसके बाद मंगलवार को हिन्दू संगठन के लोग हॉस्टल पहुंचे और हॉस्टल में सोहेल खान के रूम में गए।

सोहेल खान से पूछताछ करने पर वह बोला कि कमरे में उसकी बहन है, लेकिन पड़ोसियों ने अंदर की जांच की तो युवती आपत्तिजनक स्थिति में थी। उसने बताया, कि वह कोरबा की रहने वाली है और यहां पढ़ाई करने आई है।

इसकी सूचना तारबाहर पुलिस को दी गई। पुलिस सोहेल खान और युवती को तारबाहर थाना लेकर पहुंची। सोहेल खान पंडरिया का रहने वाला है और विनोबा नगर के सलूजा हॉस्टल में रहकर महिंद्रा कोचिंग सेंटर में कोचिंग करता है। इसी दौरान युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। पुलिस ने दोनों के माता-पिता को फोन कर जानकारी दी और उन्हें समझाइश देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

युवक के रूम की तलाशी लेने पर पुलिस को कंडोम सहित अश्लील सामान भी मिला है। इधर कमरे में जब हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे तो कमरे में लड़की चादर ओढ़कर सो गई। युवक पुलिस के सामने अजीब तरीके का तर्क दे रहा था। पड़ोसियों का आरोप है की युवक लंबे समय से कमरे में लड़कियों को लेकर आता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *