Cg Breaking | सेप्टिक टैंक से मिली लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश
1 min readCG Breaking | Body of missing journalist Mukesh Chandrakar found in septic tank
बीजापुर। तीन दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश बीजापुर जिले के चट्टानपारा इलाके में सेप्टिक टैंक से बरामद हुई है। यह स्थान उनके घर से 2 किलोमीटर और बीजापुर थाने से पांच किलोमीटर दूर है। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को शाम के समय टी-शर्ट और शॉर्ट्स में घर से बाहर निकले थे। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वे घर वापस नहीं लौटे। इस पर उनके भाई युकेश चंद्राकर ने विभिन्न स्थानों पर उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद युकेश ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की गुमशुदगी पर संज्ञान लेते हुए IG सुंददराज पी ने मीडिया से कहा था कि स्थिति स्पष्ट होने तक कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और पुलिस की एक टीम दिल्ली भी भेजी गई थी।
हालांकि अब मुकेश चंद्राकर की लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है, और यह साफ किया जा रहा है कि उनकी मौत के कारणों का जल्द खुलासा किया जाएगा।