Cg Breaking | नक्सलियों की काली करतूत, जनअदालत लगाकर 2 युवकों की हत्या

CG Breaking | Black act of Naxalites, murder of 2 youths by setting up public court
रायपुर। बीजापुर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दो युवकों की हत्या कर दी और कई ग्रामीणों की बेदम पिटाई की। नक्सलियों ने सावनार गांव के कुछ ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था और उन्हें जन अदालत में ले जाया गया, जहां उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया।
मृतकों की पहचान अर्जुन पुनेम और मोटू कुरसम के रूप में हुई है, जिन्हें नक्सलियों ने मुखबिर के शक में हत्या कर दी। इसके अलावा कई ग्रामीणों को पिटाई के बाद छोड़ दिया गया। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार में हुई है, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना नक्सली गतिविधियों की बढ़ती चिंता को दर्शाती है, जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।