January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | 54 सीटों पर आगे चल रही भाजपा, पूर्व सीएम बोले – जनमत कांग्रेस के खिलाफ

1 min read
Spread the love

CG Breaking | BJP leading on 54 seats, former CM said – public opinion is against Congress

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने रूझानों के बीच कहा कि जनमत कांग्रेस के खिलाफ है। जनता ने मोदी जी के काम पर भरोसा किया है।

भारतीय जनता पार्टी ने जब घोषणा पत्र जारी किया उसे घोषणा पत्र में मोदी जी की गारंटी पर जनता ने भरोसा किया है। भाजपा ने 15 साल जो डेवलपमेंट का काम किया जनता ने उसे पर मुहर लगाई।भूपेश बघेल का करप्शन, लगातार घोटाला, शराब, कोयला, महादेव एप, पीएससी का घोटाला और जिस तरह से वादा खिलाफी किया गया। जनता इन बातों को लेकर भूपेश बघेल के चेहरे को हराना चाहती है। वह कांग्रेस के सभी मंत्रियों को नकार चुकी है।

मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि मैं कभी मांगा नहीं लेकिन पार्टी ने मुझे जवाबदारी जब भी दी तो मैंने इसका बखूबी निर्वहन किया है। जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि जनमत कांग्रेस के खिलाफ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *