February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 12 नक्सली ढेर – 2 जवान शहीद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Spread the love

CG Breaking | Big success for security forces in Bijapur, 12 Naxalites killed – 2 soldiers martyred, search operation continues in the area.

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार को इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, जबकि 4 जवान घायल हो गए। इलाज के दौरान 2 जवानों ने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।

बस्तर पुलिस का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है। डीआरजी, एसटीएफ और सी-60 के जवान ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

बीते कुछ महीनों में राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है। हाल ही में 1 फरवरी को बीजापुर के गंगालूर में 8 नक्सली मारे गए थे। वहीं, जनवरी में गरियाबंद जिले में 16 नक्सलियों को ढेर किया गया था।

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से अब तक 219 नक्सली मारे जा चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी साल 6 जनवरी को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर 8 जवानों को शहीद कर दिया था। इसके बाद से सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *