Cg Breaking | चार्टेड अकाउंटेंड के ठिकानों पर ED को बड़ी सफलता, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में लंबा ट्रांजेक्शन
1 min readCg Breaking | Big success for ED on the bases of chartered accountant, long transaction in Mahadev online satta app
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने कई जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग, भिलाई और रायपुर में सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के घर छापा मारा गया है। रायपुर में तीन जगहों वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में रेड मारी गई है।
राजधानी रायपुर में अवंति विहार इलाके में चार्टेड अकाउंटेंड हर्षल सदवानी के घर भी ईडी की टीम दबिश दी है। बताया जा रहा है कि हर्षल पियूष भाटिया का चार्टेड अकाउंटेड है। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में हर्षल के खाते में लम्बा ट्रांजेक्शन मिला है। 3 अलमारियों से भारी मात्रा में गोल्ड और करीब 20 से 25 लाख नगदी तीन बैग में जब्ती करके समेत सीपीयू, मोबाइल और लैपटॉप साथ लेकर टीम आज सुबह 6 बजे वापस रवाना हुई है। साथ ही इसके घर स्थित ऑफिस को सील कर दिया है।