Cg Breaking | कांग्रेस की बड़ी तैयारी, PCC चीफ दीपक बैज ने किया पदयात्रा का ऐलान

NEW DELHI, INDIA - JULY 2: Member of Parliament from Chhattisgarh's Bastar Deepak Baij leaves after attending the budget session of the Parliament on July 2, 2019 in New Delhi, India. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)
CG Breaking | Big preparation of Congress, PCC Chief Deepak Baij announced Padayatra
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक राजीव भवन में PCC चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. PCC चीफ संगठन के कामकाज को लेकर रिपोर्ट लिए. साथ हीआगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बैठक में चर्चा की गई.
PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा ऐलान –
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने ऐलान करते हुए कहा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ मेंनिकाय चुनाव से पहले पदयात्रा करेगी. बिगड़ती कानून व्यवस्था समेत अन्य मामलों पर पदयात्रा होगी. निकाय चुनाव के बाद भी अलगअलग चरणों में पदयात्रा होगी.