Cg Breaking | संविदा अधिकारी-कर्मचारी को आकस्मिक अवकाश में बड़ी बढ़ोतरी .. आदेश जारी

Spread the love

CG Breaking | Big increase in casual leave for contract officer-employees.. order issued

रायपुर। राज्‍य के संविदा अधिकारी-कर्मचारी को आकस्मिक अवकाश में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। संविदा कर्मियों के आकस्मिक अवकाश (सीएल) में की गई वृद्धि को लेकर सरकार ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों को एक वर्ष में अब 30 दिन आकस्मिक अवकाश मिलेगा। अभी तक इन संविदा कर्मियों को अर्जित अवकाश (ईएल) नहीं मिलता था। इसलिए उन्हें यह अतिरिक्त अवकाश लाभ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *