February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा बदलाव

Spread the love

CG Breaking | Big change in Panchayat and Rural Development Department

रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए CE रियाजुल बारी को पद से हटा दिया है। जो कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में पदस्थ थे। रियाजुल बारी की संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी गई है। वहीं अरविंद राही मंत्रालय में विभाग के osd बनाए गए हैं।

बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 3 CE, 2 SE का विभाग बदला गया है। राज्य शासन की ओर से यह आदेश जारी हुआ है। जारी ​आदेश के अनुसार के के कटारे pmgsy के मुख्य अभियंता बनाए गए हैं। वहीं विजय तिवारी, CE मनरेगा तकनीकी प्रकोष्ठ बनाए गए हैं। रामसागर, CE ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बनाए गए है। सूर्यकांत पांडे, ग्रामीण संपर्क प्रशिक्षण केंद्र के CE बनाए गए हैं और हरिओम शर्मा को सीएम ग्राम सड़क योजना के CE की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *