November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | भाजपा का बड़ा एक्शन, 5 पार्षदों को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

1 min read
Spread the love

Big action of BJP, 5 councilors expelled from the party for 6 years

मुंगेली। क्रॉस वोटिंग मामले में बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा ने 5 पार्षदों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार नगरपालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, पार्षद मोहित बंजारे, संतोषी मोना नागरे, सोनी जांगड़े और मोतिम बाई सोनकर को पार्टी से बाहर किया गया है।

वहीं एक बीजेपी युवा नेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें भाजपा के बहुमत व कब्जा वाले नगरपालिका में उपचुनाव में कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने और क्रॉस वोटिंग से जमकर बवाल मचा था। वही कांग्रेसियों से सांठगांठ कर नगर पालिका में भाजपा अध्यक्ष को हटाने और पार्टी में अनुशासन हीनता के आरोप में यह कार्रवाई हुई।

बता दें कि भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष संतु सोनकर को भ्रष्टाचार के मामले में पद से बर्खास्त करने के बाद अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हेमेंद्र गोस्वामी ने बाजी मार ली थी, जिन्होंने भाजपा की गायत्री देवांगन को 8 वोटों से हरा दिया है। 22 पार्षदों वाले इस नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी को 13 और बीजेपी प्रत्याशी को सिर्फ 5 मत ही मिले हैं. जबकि इस नगर पालिका में बीजेपी के 11 पार्षद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *