January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | DEO सहित 3 शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महिला कर्मचारी के साथ कार में निजी वीडियो वायरल

1 min read
Spread the love

Big action against 3 teachers including DEO, private video viral in car with female employee

रायपुर। राज्य सरकार ने DEO सहित तीन शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाये DEO परसराम चंद्राकर को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। पिछले दिनों महासमुंद के प्रभारी DEO परसराम चंद्राकर को शिक्षा विभाग की ही महिला कर्मचारी के साथ विभागीय कार में शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़ा गया था।

मारूति बलेनो कार संख्या 04 एंमक्यू 0669 में अश्लील हालत में पकड़ाये DEO परसराम चंद्राकर का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में परसराम चंद्राकर को राज्य सरकार ने सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। चंद्राकर को रायपुर के जेडी कार्यालय में अटैच किया गया है। डीईओ चंद्राकर को राज्य सरकार ने ये भी निर्देश दिया है कि वो बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *