February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | सिलतरा में बड़ा हादसा, ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत, सामने आया चौका देने वाला वीडियो

Spread the love

Big accident in Siltra, 2 people killed in blast, shocking video surfaced

रायपुर। सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र की ओधोगिक इकाइयों में इन दिनों रोज ही कोई न कोई हादसे हो रहे है। अब घनकुल स्टील नामक फेक्ट्री में टायर ब्लास्ट होने से दो लोगो की मौत की खबर सामने आई है।

सूत्रों के मुताबिक ये हादसा उस समय हुआ जब दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घनकुल फेक्ट्री के अंदर जेसीबी के टायर में हवा डाली जा रही थी। तभी अचानक टायर ब्लास्ट हुआ और हवा भर रहे युवक एवं चेक करने वाले युवक टायर ब्लॉस्ट में हवा में पत्तों की तरह उड़ कर गिरे ओर मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी बताया जा रहा है। मृतको के संबन्ध में जानकारी के लिए सिलतरा चौकी प्रभारी को कई बार कॉल करने पर भी उन्होंने काल रिसिव नहीं किया। जिससे मृतकों के नामों की जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सूत्रों से प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *