February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | SDM कार्यालय का बाबू गिरफ्तार, एसीबी ने किसान से रिश्वत लेते दबोचा, इस जिले का मामला

Spread the love

Babu of SDM office arrested, ACB caught taking bribe from farmer, matter of this district

बेमेतरा। एसीबी की टीम ने SDM कार्यालय बाबू को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू किसान से जमीन डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत किसान ने ACB में कर दी थी।

पूरा घटनाक्रम बेमेतरा जिला के साजा तहसील कार्यालय का है। बताया जा रहा है कि यहां हनी सिंह कश्यप एसडीएम के बाबू के पद पर कार्यरत है। बाबू एक किसान के जमीन के डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था। किसान ने अधिकारी के नाम पर मांगे जा रहे इस रिश्वत की शिकायत ACB में कर दी थी, जिसके बाद सारे मामले की जांच करने के बाद 50 हजार रूपये में सौंदा तय किया गया।

आज ACB की टीम ने किसान को पैसा देकर SDM कार्यालय के बाबू के पास भेजा गया, जहां जमीन डायवर्सन के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते हनी सिंह कश्यप को ACB की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। ACB की इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा गया है। वही अधिकारी इस पूरे प्रकरण में कुछ भी बोलने सेे बच रहे है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ACB की टीम ने GPM जिला में यातायात प्रभारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। ACB की इन कार्रवाईयों के बाद एक बार फिर सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *