Cg Breaking | रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रायपुर कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी
1 min readCG Breaking | Arrest warrant issued from Raipur court against Ravi Uppal and Saurabh Chandrakar
रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। ईडी ने इसके दो फरार संचालकों रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रायपुर कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी कराया है। यह नोटिस सोमवार को जारी कराया गया।
ईडी के अधिवक्ता डॉ. सौरभ पांडे ने को बताया कि अरेस्ट वारंट कल जारी कराया गया है, क्योंकि एजेंसी जांच अधूरी है। उन्होंने कहा कि इंटरपोल की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कराया जाएगा। वहीं ईडी सूत्रों ने, दोनों के दुबई या ब्रिटेन में होने के संकेत दिए हैं। ईडी, विदेश विभाग से संपर्क कर दोनों के पासपोर्ट पर इमिग्रेशन की जांच करेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ दिन पहले रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग-भिलाई में सट्टा कारोबार से जुडे 8 लोगों के घर छापा मारा गया था। रायपुर में तीन जगहों वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में रेड मारी गई थी । अशोका रत्न में रहने वाले ज्वेलरी और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर टीम दबिश दी थी।