January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING | गोलीकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, पहले ही पकड़ा गया था एक, इस तरह दिया वारदात को अंजाम

1 min read
Spread the love

Another accused of shooting arrested, one was already caught, this is how the crime was executed

बिलासपुर। गोलीकांड का दूसरा आरोपी ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी को लोगों ने पहले ही पकड़ लिया था। आज दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोड़पारा में दीपक ज्वैलर्स में लूटपाट करने पहुँचे 3 बदमाशो ने संचालक को गोलीमार दी थी।

भागते वक्त उनके एक साथी को मोहल्ले वालों ने पकड़ लिया। वही दो अन्य फरार हो गए। दुकान से दो पिस्टल दो राउंड गोली चाकू व बदमाश जिस डीलक्स गाड़ी में आये थे वह बरामद की गई। सराफा व्यापारी को कमर में गोली लगने के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घटना स्थल पहुँचे आईजी ने जिले के सीमाओं के अत्तिरिक्त रेल्वे स्टेशन बस स्टैंड की। घेराबन्दी कर फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। नाकेबंदी और धड़ पकड़ के दौरान गोलीकांड के दूसरे आरोपी को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से पकड़ लिया गया। आरोपी शालीमार एक्सप्रेस में बैठ कर कलकत्ता भागने की फिराक में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *