February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | अमित जोगी की मांग, ED की जब्त रकम छत्तीसगढ़ के गरीबों में बांटे ..

Spread the love

CG Breaking | Amit Jogi’s demand, distribute the seized amount of ED among the poor of Chhattisgarh..

रायपुर। पाटन से JCCJ उम्मीदवार अमित जोगी आज ईडी ऑफिस पहुंचे थे. इस पर अमित जोगी ने बताया कि आज ईडी ऑफिस रायपुर के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बात बिल्कुल साफ है और न्यायसंगत है, ‘सत्ताधारियों ने सट्टाधारी’ बनकर महादेव ऐप के माध्यम से जो करोड़ों रुपये की काली कमाई की, उस जप्त रकम को ईडी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खाते में दे ताकि यह पैसा छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक खातों में दिया जा सके। यह पैसा छत्तीसगढ़ के लोगों का है।

साथ ही, हमने यह मांग की है कि तथाकथित मुख्य अभियुक्त मुख्यमंत्री महोदय से 508 करोड़ रुपये की जप्ती हो तथा उनकी और उनके सहयोगियों की संपत्ति कुर्क कर छत्तीसगढ़ के आमजनों के खातों में वसूली की राशि डाली जाए। उसके अलावा ईडी को पुक्ता प्रमाण देते हुए महादेव ऐप घोटाले में देश द्रोह और हत्याओं जैसे संज्ञेय अपराधों के जाँज हेतु एनआईए और सीबीआई को सौंपने की माँग करी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *