Cg Breaking | अमित बघेल गिरफ्तार …

Spread the love

Cg Breaking | Amit Baghel arrested…

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वह खुद सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन सरेंडर प्रक्रिया शुरू होने से लगभग 10 मिनट पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक थाने और कोर्ट परिसर में मौजूद रहे, जिसके चलते सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।

26 दिनों से थे फरार

अमित बघेल आपत्तिजनक बयानों से जुड़े कई मामलों में पिछले 26 दिनों से फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में FIR दर्ज है। इससे पहले 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को कड़ी टिप्पणी के साथ खारिज कर दिया था। अदालत ने साफ कहा था—
“अपनी जुबान पर लगाम रखें, जहां-जहां FIR है वहां की प्रक्रिया का सामना करें, कोई राहत नहीं मिलेगी।”

मां के निधन के बीच गिरफ्तारी

गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही अमित बघेल की मां का निधन हो गया। उनका शव पैतृक गांव पथरी ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भारी सुरक्षा इंतजाम

गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही समर्थकों की भीड़ कोर्ट और थाने पर उमड़ पड़ी। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अब उन्हें न्यायालय में पेश करेगी।

अमित बघेल की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक और सामाजिक माहौल में हलचल तेज हो गई है। अब कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *