Cg Breaking | 2 सितंबर से स्कूल की सभी कक्षाएं लगेंगी ऑफलाइन, इन शर्तों के साथ जारी किया गया आदेश
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 2 सितंबर से कक्षा 6 वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11वीं की ऑफलाइन कक्षायें प्रारंभ होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। पहले चरण में आठवीं, दसवीं और बारहवीं के साथ कक्षा एक से पांचवीं तक अनुमति के आधार पर कक्षा संचालन की अनुमति दी गई थी। अब स्कूलों में सभी कक्षाएं शुरू हो जाएगी।
स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत तथा स्कूल के पालक समिति की अनुशंसा अनिवार्य होगी। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल के पालक समिति की अनुशंसा अनिवार्य रहेगी। जारी आदेश के अनुसार कक्षाएं उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएंगी जहां, कोरोना की पाजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1 प्रतिशत से कम हो। छात्रों को एक दिन के अंतराल में स्कूल जाना होगा और केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थियों को बुलाये जांएगे। किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, खाँसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए। किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।
विभाग ने निर्देश दिए है कि ऑफलाईन कक्षाओं के साथ-साथ ऑनलाईन कक्षाएं भी नियमित रुप से कक्षाएं संचालित कि जाएगी। वहीं स्कूलों को साफ-सफाई करने को कहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कोरोना संक्रमण के लिए जारी गाइडलाईन का पालन करने के निर्देश दिए है।