Cg Breaking | अजय माकन होंगे आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए कोषाध्यक्ष

Spread the love

CG Breaking | Ajay Maken will be the new treasurer of All India Congress Committee

रायपुर। अजय माकन आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए कोषाध्यक्ष होंगे। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने माकन की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। माकन को पवन कुमार बंसल की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजय माकन को राहुल गांधी का करीबी विश्वासपात्र माना जाता है। कुछ महीने पहले राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद से वह किसी भी पद पर नहीं थे।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने अजय माकन को तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह भी कहा गया कि पार्टी निवर्तमान कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल के योगदान की सराहना करती है। अहमद पटेल के निधन के बाद बंसल को अंतरिम कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *